Site icon Zamana News

अद्भुत कीमत पर Simple Dot One, भरपूर Specifications के साथ

Simple Dot One

सिंपल एनेर्जी कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर और हम बोले Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्योंकि जो सिंपल वन थी 1,45,000 की उसमें बैटरी कट डाउन कर दिया कंपनी ने और उसको Simple Dot One के नाम से लॉन्च कर दिया हालांकि जो प्राइसिंग है काफी इंटरेस्टिंग है 99,999 पर, क्या इस गाड़ी को परचेस करना सही रहेगा? तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में. पहली चीज जो अट्रैक्ट करती है इस गाड़ी को परचेस करने के लिए वो है इसकी प्राइसिंग 99,999 जो कि एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो कि बाद में जाकर बढ़ने वाली है, क्योंकि जो पैकेज उपलब्द कर रही है इस प्राइस पॉइंट में वो सबसे अलग और शानदार है.

Simple Dot One

काफी लोगों के सवाल ये भी थे की इसमें जो बैटरी दे गयी है वो ओला S1 X plus से ज़्यादा है पर फिर भी ओला S1 X जितना ही रेंज क्यों दे रही है? क्यूंकि यहाँ पे जो मोटर है वो हाइली ड्रिवेन मोटर है यानी ज्यादा पावर प्रोड्यूस करने वाली मोटर है और जब इतनी ज्यादा पावर प्रोड्यूस करने वाली मोटर होती है बैटरी बड़ा लगा लो तो उसमें रेंज कम ही मिलने वाली है और अगर यहां पे एक छोटा मोटर लगा देते हो तो वहां पे रेंज इंक्रीज हो जाता है.

कंपनी ने बोला जिन लोगों ने सिंपल वन को बुक किया था और होम वो डिलीवर नहीं कर पाए तो वो लोग भी Simple Dot One को परचेस कर सकते हैं.

जहाँ परफॉरमेंस की बात आती है तब Simple Dot One शानदार परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल मानी जाती है.

परफॉर्मेंस जो निकल के आती है वो वही सेम है 0 – 40 km 2.77 सेकंड्स, टॉप स्पीड 105 किमी पर आवर 8.5 kw का मैक्स पावर आउटपुट और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है एक्चुअल में ये गाड़ी काफी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है क्यूंकि प्राइस एक ऐसा फैक्टर आ गया जहां पे ये सारी चीजें बहुत ज्यादा मैच कर रही है नेक्स्ट पॉइंट वो है डिजाइन जो डिजाइन सिंपल वन का है सेम वही चीज कैरी फॉरवर्ड किया गया है Simple Dot One हालांकि अंदर से सिंपल वन ही है बस डॉट वन इसलिए क्योंकि इसमें एक डॉट लग गया है और बैटरी छोटी हो गई है .

Simple Dot One में बिलकुल सिंपल वन का डिज़ाइन रखा गया है. टेक्नोलॉजी भी सिमिलर रखा गया है, चाहे TFT में जो सॉफ्टवेयर ऐड किया है या मोबाइल अप्प सब कुछ सिमिलर रखा गया है, इवन BIMS भी सिमिलर रखा गया है. सरे टेस्टिंग का निचोड़ इस गाडी में देखने को मिलने वाला, ये फुल प्रूफ है in terms of परफॉरमेंस, बैटरी, टेक्नोलॉजी. अगर इस प्राइस पॉइंट पे देखा जाये तोह रेटिंग 10/10.

सेफ्टी एंड ब्रेकिंग फीचर्स , एन्ड कंस्यूमर क्या उम्मीद रख सकता हैं?

जहाँ सेफ्टी एंड ब्रेकिंग की बात करे तो बोहोत सी कम्पनीज इस प्राइस पॉइंट में ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स उपलब्द नहीं करती ड्रम ब्रेक सिस्टम प्रोवाइड करती हैं. Simple Dot One में फ्रंट एंड रियर में डिस्क ब्रेक और साथ में मिलता है आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम और यहां पे फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा. इस प्राइस पॉइंट में अभी कोई कंपनी नहीं है जो ये सारे फैसिलिटी प्रोवाइड करती है.

अब आता है मेन प्रष्न क्या हमें इस गाड़ी की तरफ जाना चाहिए?

इस प्राइस पॉइंट में इन फीचर्स को देखा जाये तो ये एक बढ़िया चॉइस हो सकती है , जिनका बजट 1 लाख के  आस पास है.
कंस्यूमर पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखा जाये तो जल्दी करने से अच्छा है की पहले कंपनी गाडी को डिलीवरी कैसे कर रही है जान ले, उसके कहने के अनुसार डिलीवरी हो रहा है क्या देखले और अगर कंपनी अपने बात पे खरी उत्तरी तो अपना निर्णय इस गाडी को खरीदने ले सकते हैं.

Exit mobile version